उथली खदानों में मिले 17 कैरेट से अधिक के 10 हीरे

0
1311
जिला हीरा कार्यालय पन्ना में गुरुवार को जमा हुए हीरे।

*   एक दिन पूर्व जमा हुए थे करीब 19 कैरेट वजन के 5 हीरे

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) जिले की उथली हीरा खदानें इन दिनों लगातार हीरे उगल रहीं है। बारिश के मौसम में खदान क्षेत्रों के जल स्रोतों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता के चलते हीरे की चाल की धुलाई में आई तेज़ी के फलस्वरूप यह संभव हुआ। गुरुवार 29 सितंबर 2022 को जिला हीरा कार्यालय में रिकार्ड 10 हीरे जमा हुए। इनका वजन 17.04 कैरेट है। इसके एक दिन पूर्व 18.82 कैरेट वजन के 5 हीरे जमा हुए थे। ये सभी हीरे पन्ना के नजदीक स्थित पटी हीरा खदान क्षेत्र में मिले है और सभी उज्जवल किस्म के हैं। दिनांक 22 सितंबर को 10 कैरेट के तीन हीरे जमा हुए थे। इस तरह एक सप्ताह में जिला हीरा कार्यालय पन्ना में करीब 40 कैरेट वजन के डेढ़ दर्जन हीरे जमा हो चुके हैं। इन्हें आगामी 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली हीरों की नीलामी में रखा जाएगा।
गुरुवार को जिला हीरा कार्यालय पन्ना में दिन भर हीरा जमा करने वालों की भीड़ रही। पूर्व ऐसे अवसर कम ही आए हैं जब एक दिन में 10 हीरों को जमा कराया गया हो। प्राप्त जानकारी अनुसार छतरपुर निवासी दुकमन अहिरवार को जैम क्वालिटी के 6 नग हीरे मिले हैं जिनका कुल वजन 2.46 कैरेट है। वहीं सतना निवासी अशोक खरे को 2 हीरे मिले जिनका वजन 6.37 कैरेट बताया गया है। इसी प्रकार पन्ना के जगन जड़िया ने 4.74 कैरेट का बड़ा हीरा जमा कराया। वहीं पन्ना के लखन केवट 3.47 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ। जिला हीरा कार्यालय में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया, हीरा जमा कराने वाले सभी हीरा धारकों को रशीद प्रदान की गई है। सभी हीरों को जिला कोषालय कार्यालय में जमा करा दिया है। इन हीरों को आगामी 18 अक्टूबर को शुरू होने वाली हीरों की नीलामी में बिक्री हेतु रखा जाएगा।