यात्रियों की सुरक्षा को समझौता कर दौड़ रहीं 34 बसों के काटे चालान
यातायात व्यवस्था सुधारने आरटीओ और ट्राफिक पुलिस चलाया वाहन चैकिंग अभियान
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) जिले में गत दिनों हुए दो भयानक बस हादसों में तीन निर्दोष यात्रियों को अपनी जान गँवानी पड़ी और आधा सैंकड़ा से अधिक यात्री घायल हुए हैं। इन हादसों ने जिले के लोगों को हिलाकर रख दिया है। यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े आवश्यक उपायों को दरकिनार करते हुए बसों के मनमाने संचालन को लेकर आमजन में काफी गुस्सा है। यातायात व्यवस्था में व्याप्त अराजकता की अनदेखी को लेकर जिम्मेदारों की तीखी आलोचना हो रही है और इनकी भूमिका पर लोग सवाल भी उठा रहे हैं।