कोरोना अपडेट : जांच में 78 नमूने निगेटिव पाए गए, 24 नमूनों की रिपोर्ट आना शेष, पैथाॅलोजी लैब ने 4 सेम्पल रिजेक्ट किए

0
505
सांकेतिक फोटो।

* जिले में कोरोना वायरस रोकथाम एवं बचाव हेतु कार्यवाही जारी

* दूसरे राज्य एवं जिलों से आज पन्ना आए 89 लोगों की स्क्रीनिंग की गई

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित नोवल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में निरंतर कार्यवाही जारी है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि अन्य राज्यों एवं जिलों से 22 अप्रैल को आए 89 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस प्रकार बाहर से आए कुल 12632 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। जिले के 89 व्यक्तियों का स्क्रीनिंग की गयी। जिले में अब तक 12632 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें आज दिनांक को 89 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। अब तक जिले में कुल 6196 व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। जिसमें 4439 व्यक्तियोें का होम क्वारेंटाइन पूर्ण किया गया। हाॅस्पिटल आईसोलेशन में अब तक 2 मरीज भर्ती किए गए थे। प्रभारी सीएमएचओ ने बताया कि पन्ना जिले में अब तक कोरोना संदिग्ध 106 व्यक्तियों के नमूने लेकर जांच के लिए जबलपुर स्थित लैब भेजे गए। जिसमें से 78 नमूने निगेटिव पाए गए हैं। फिलहाल 24 कोरोना वायरस सैम्पल की रिपोर्ट अप्राप्त है तथा पैथाॅलोजी द्वारा 4 सेम्पल रिजेक्ट किए गए हैं।