बलात्कारी सांसदों-विधायकों का भी करो एनकाउंटर, बुंदेलखंड के युवाओं की प्रधानमंत्री से मांग

0
2135
प्रधानमंत्री के नाम मोहन्द्रा पुलिस चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपते स्थानीय युवा एवं समाजसेवी।

* हैदराबाद एनकाउंटर का समर्थन बशर्ते प्रभावशाली रेपिस्टों के साथ भी हो यही सलूक

* कानून सबके लिए सख्त होने और त्वरित न्याय में समानता का देश में जाएगा संदेश

* युवाओं ने रैली निकालकर बलात्कारी सांसदों-विधायकों का एनकाउंटर करने की नारेबाजी

पन्ना। (www.radarnews.in) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के नजदीक एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के चार अभियुक्तों को शुक्रवार 6 दिसंबर की सुबह कथित मुठभेड़ के दौरान स्थानीय पुलिस ने गोली मार दी थी जिसे बहुत से लोगों ने वीरतापूर्ण बताते हुए इसकी प्रशंसा की है। लेकिन ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है जो इस कथित एनकाउंटर पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं और इसकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच की माँग कर रहे हैं। अभियुक्तों के एनकाउंटर की पूरे देश में चर्चा हो रही है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की जिस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं है उससे स्पष्ट है एनकाउंटर पर आम लोगों की राय बँटी हुई है। देश के अति पिछड़े और सूखा प्रभावित इलाके मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के युवाओं की राय हैदराबाद एनकांटर को लेकर थोड़ी अलग है। ये हैदराबाद एनकाउंटर का समर्थन करते हैं लेकिन उनकी यह माँग है देश में जितने भी सांसद-विधायकों एवं प्रभावशाली व्यक्तियों पर बलात्कार का आरोप है उन सभी का इसी तरह एनकाउंटर किया जाए। अपनी इस माँग को उचित ठहराते हुए ये बताते हैं कि इससे सबके लिए कानून सख्त होने और पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय देने में समानता का सकारात्मक संदेश देश में जाएगा।