शीत लहर और भीषण ठण्ड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढाई, अब नए साल से बच्चों के लिए खुलेंगे स्कूल

0
1090
सांकेतिक फोटो। अमर उजाला
पन्ना। (www.radarnews.in) जिले में पिछले कुछ दिनों से जारी शीत लहर और अत्याधिक ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शासकीय एवं अशासकीय सभी विद्यालयों का अवकाश 31 दिसंबर तक घोषित कर दिया गया है। स्कूलों की अवकाश वृद्धि का फैसला छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है। सोमवार 30 एवं 31 दिसंबर के लिए घोषित अवकाश कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए घोषित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों पर लागू होगा। हालांकि अवकाश की अवधि मेें शिक्षक एवं कर्मचारी पूर्ववत विद्यालयों मेें नियमित रूप से उपस्थित रहकर कार्य सम्पादन करेंगे। यानि शिक्षकों और कर्मचारियों को इससे बाहर रखा गया है। उन्हें अवकाश के दिनों में भी पूर्व की तरह अपने विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करना होगा। अवकाश वृद्धि के इस आदेश के बाद पन्ना जिले के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल अब नए साल अर्थात 1 जनवरी 2020 से खुलेंगे।