पन्ना में दलित की हत्या से उपजा आक्रोश

0
1394

दबंगों के खिलाफ चक्काजाम कर ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन

मृतक के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करानें की उठाई मांग

ओसाब राजा एवं हनुमत राजा ने मृतक हरिदास चौधरी के साथ की थी मारपीट

पन्ना/सिमरिया। रडार न्यूज जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत तिघरा गांव के चौधरी परिवार द्वारा गांव के ही दबंग ओसाब राजा एवं हनुमत राजा पर मृतक हरिदास चौधरी की हत्या के आरोप लगाते हुये सिमरिया थाना के सामनें चकाजाम कर प्रर्दशन किया। प्रर्दशनकारी ग्रामीणों द्वारा दबंगों के विरूद् एफआईआर दर्ज करनें की मांग की गई। मृतक के भाई ने बताया कि गांव के दबंग ओसाब राजा एवं हनुमत राजा नें 31 मई की रात्रि उसके भाई मृतक हरिदास चौधरी के साथ गाली-गलौंच की गई। जब मृतक नें गाली देने से मना किया तो गांव के दंबगों ने अपनी तोहीन समझते हुये सिर पर शराब की बोतल मारकर लहूलुहान कर दिया। जिसकी सिमरिया स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के दौरान 1 जून को मृत्यु हो गई। जब मृतक के परिजनों ने उक्त दबंगों के विरूद् सिमरिया थाना रिपोर्ट करनें पहुंचे तो सिमरिया पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जिससे आक्रोशित परिजनों ने मृतक का शव लेने से इंकार कर दिया। सिमरिया थाने के सामनें बडी संख्या में महिला बच्चों सहित बैठ कर चकाजाम कर दिया। जिससे लगभग 3 घन्टे पवई-पन्ना से दमोह-सागर जाने वाला मार्ग बंद रहा। जब इस मामाले की जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों को लगी तो पवई व गुनौर एसडीओपी सहित एसडीएम पवई मौके पर पहुंचे एवं प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते हुये कार्यवाही का आश्वासन दिया। अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने रास्ता खोला, जब जाकर यातायात बहाल हुआ। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here