जिले में देश के बाहर एवं अन्य राज्यों से आए नागरिक जानकारी दर्ज कराएं : कलेक्टर

0
696
पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा।

* जानकारी दर्ज न कराने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

पन्ना। (www.radarnews.in) कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि 25 फरवरी से लेकर अब तक देश के बाहर एवं अन्य प्रदेश से जो भी व्यक्ति जिले में आए हैं उनकी जानकारी जिला कन्ट्रोल रूम में दर्ज कराना आवश्यक है। ऐसे व्यक्ति अपनी जानकारी दूरभाष क्रमांक 07732-252363 अथवा मोबाइल नम्बर 9425962024 या 9425383782 पर अनिवार्य रूप से दर्ज करा दें। बाहर से आए हुए व्यक्ति 24 घण्टे के अन्दर अपनी जानकारी दर्ज कराएं। जानकारी दर्ज न कराने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 144 के तहत उनके विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।
उन्होंने आमजनता से भी अपील करते हुए कहा है कि यदि आपके गांव में अथवा पास पड़ोस में अन्य देशों अथवा अन्य राज्यों से आए हुए व्यक्ति रह रहे हैं तो इनकी जानकारी अनिवार्य रूप से जिला कन्ट्रोल रूम में दर्ज कराएं। जानकारी को छिपाना भी अपराध की श्रेणी में आता हैै। इसलिए इस तरह की जानकारी को अनिवार्य रूप से दर्ज करा दें। जिससे मानव समाज को कोरोना वायरस जैसी भीषण बीमारी के संक्रमण से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बचाया जा सके। इस कार्य के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में दल गठित किए गए हैं। जो इस तरह की सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर रहे हैं। आपके घर जानकारी प्राप्त करने के लिए आने वाले दलों से किसी भी तरह की जानकारी छिपाए नहीं। यदि आपके परिवार में किसी को सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी एवं सांस फूलने संबंधी तकलीफ है उसकी जानकारी भी उन्हें दें। जिससे रोगी की घर पर ही जांच कराकर दवा एवं परामर्श दिया जाएगा।