राज्यपाल ने राज्य स्तरीय समारोह में किया किया ध्वाजारोहण, प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

0
456
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल परेड ग्राउण्ड पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में परेड का निरीक्षण किया।
भोपाल। रडार न्यूज राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया और नागरिकों को सम्बोधित किया। राज्यपाल ने ध्वजारोहण के पश्चात् गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। हर्ष फायर के बीच पुलिस बैण्ड दल ने उपनिरीक्षक सुनील कटारे के निर्देशन में ‘‘जन गण मन’’ की धुन बजाई । राज्यपाल ने हर्ष के प्रतीक रंगीन गुब्बारे भी छोड़े।

आकर्षक परेड का प्रदर्शन

हर्ष फायर के बाद परेड कमाण्डर एस.डी.ओ.पी. जावरा जिला रतलाम आशुतोष बागरी (भापुसे) और परेड टू-आई सी. उप पुलिस अधीक्षक अशोक नगर संदीप कुमार निंगवाल के नेतृत्व मे गणतंत्र दिवस परेड का प्रदर्शन किया गया । परेड में श्वान दल सहित 20 प्‍लाटूनों ने आकर्षक परेड की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

परेड के पश्चात् विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । लोक संस्‍कृति विभाग के कलाकारों ने भील जनजाति का मनमोहक भगोरिया लोकनृत्‍य प्रस्‍तुत किया । इसके बाद 20 विभागों ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संदेश देती हुई आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया।

सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पुरस्कार घोषित

गणतंत्र‍ दिवस परेड में सशस्त्र बलों में सर्वोत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने पर म.प्र. विशेष सशस्त्र बल की टुकड़ी को प्रथम, सीआईएसएफ की टुकड़ी को द्वितीय एवं जेल विभाग (पुरुष) टुकड़ी को तृतीय पुरस्‍कार घोषित किया। गैर शस्‍त्र दलों में एन.सी.सी. एयर विंग दल को प्रथम, एन.सी.सी.सीनियर गर्ल्स को द्वितीय तथा शौर्य दल को तृतीय पुरस्‍कार घोषित किया गया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रेणी में डीपीएस स्कूल नीलबड़ को प्रथम, शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय आनंदनगर को द्वितीय, सेंट जेवियर स्कूल भेल को तृतीय तथा शारदा विद्या मंदिर केरवा रोड के बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के लिये चयनित किया गया। विभागीय गतिविधियों पर आधारित विकास प्रदर्शिनियों की श्रृंखला में पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय विभाग की झाँकी को प्रथम, पर्यटन विभाग की झाँकी द्वितीय एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की झाँकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।