गुड न्यूज : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लगेंगे स्पीड रडार, ड्रिंक एण्ड ड्राइव रोकेंगे अल्कोहल मीटर

0
631
विशेष पुलिस महानिदेशक पुरूषोत्तम शर्मा ने सड़क सुरक्षा संबंधी नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा की।

* राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य सचिव ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा

भोपाल। (www.radarnews.in) राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य सचिव और विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने आज पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में सड़क सुरक्षा संबंधी विभाग के नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने सड़कों पर स्पीड रडार लगाये जायेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि ड्रिंक एण्ड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिये अच्छी गुणवत्ता के 1500 अल्कोहल मीटर खरीदे जा रहे हैं। यह सभी थानों में एक-डेढ़ माह के अंदर उपलब्ध करा दिये जायेंगे। इसमें फूँकने मात्र से वाहन चालक की फोटो सहित ड्रिंक की स्थिति भी तुरंत रिकार्ड होगी।

दुर्घटना होने पर डायल 100 को मिल जाएगी सूचना

विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत कमी लाने के प्रयास किये जायें। उन्होंने कार्य-योजना के लिये नोडल अधिकारियों से भी सुझाव माँगे। श्री शर्मा ने कहा कि टी और एक्स जंक्शन सहित अंधे मोड़ पर दोनों तरफ कैमरों सहित स्पीड रडार लगाये जायेंगे। ऐसे स्थानों पर गति नियंत्रण के लिये वाहन चालकों को साइन-बोर्ड के जरिये भी जागरूक किया जायेगा। दुर्घटना की दशा में तकनीकी संदेश के माध्यम से डॉयल-100 को सूचना उपलब्ध होगी और तुरंत एम्बुलेंस को सूचित किया जायेगा। एम्बुलेंस से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को बेसिक ट्रीटमेंट देकर सुविधाजनक नजदीकी अस्पताल में पहुँचाया जायेगा।

मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा

परिषद के सदस्य सचिव श्री शर्मा ने कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये व्यस्त मार्गों को अतिक्रमण-मुक्त करने के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये जा रहे हैं। थाना प्रभारियों को शहरी क्षेत्र में कम उम्र के युवाओं के वाहन चलाने तथा बिना लायसेंस और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग को भी पत्र भेजकर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले छात्र-छात्राओं को कठोरता से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा जायेगा।