बेरोजगारों पर लाठीचार्ज : युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर सीएम शिवराज का पुतला फूंका

0
716
राजधानी भोपाल में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करने के विरोध स्वरूप पन्ना में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेता।
  • पुलिस जवानों और कांग्रेसियों के बीच जमकर हुई झूमाझटकी

पन्ना। (www.radarnews.in) भर्ती परीक्षायें न होने के विरोध में प्रदर्शन करने प्रदेश की राजधानी भोपाल में एकत्र हुये बेरोजगारों पर भोपाल पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के सामने जमकर लाठी भांजने के विरोध में मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के निर्देश पर आज दोपहर 3 बजे जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी के नेतृत्व में पन्ना के महेन्द्र भवन चौराहे पर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाये व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहेे।
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर कोतवाली थाना टीआई अरूण सोनी के नेतृत्व में महेन्द्र भवन चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। भारी गहमा-गहमी के बीच युवक कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता अचानक जलता हुआ पुतला चौराहे की ओर लेकर पहुंचे वैसे ही पुलिस जवान पुतला छीनने के लिये दौड़ पड़े। जिससे पुलिस व युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई। पुलिस ने पुतले की आग बुझाने के लिए अग्नि शामक गैस भी छोड़ी लेकिन तब तक पुतला काफी हद तक जल चुका था।
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार न देकर उन्हे पिटवा रही है तथा शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे युवकों के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठिया बरसा रही इस दमनकारी कार्यवाही की युवक कांग्रेस पुरजोर निंदा करती है। साथ ही मांग करती है कि बेरोजगार युवकों के ऊपर लाठी डंडे चलाने वाले पुलिस अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाये। आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता शिवजीत सिंह, पवन जैन, दीपक तिवारी, अनीष खान, रामदास जाटव, नरेन्द्र सिंह, अंकित शर्मा, वैभव थापक, रेवती रमण दीक्षित, अंकित शर्मा, सौरभ पटेरिया, पिंकू सिद्धिकी, विपिन तिवारी, मुन्नीलाल, फैज मोहम्मद, फैयाज मोहम्मद, रोहित शर्मा, अरविंद राय, देबू गौड़, महार्षि भट्ट, अकरम खान, युनिस खान, इम्तियाज खान शामिल रहे।