मच्छर जनित बीमारियों से बचाव करने लोगों को जागरूक कर रहा मलेरिया रथ

0
846

* फायलेरिया प्रभावित अजयगढ़ ब्लॉक के ग्रामों में भ्रमण कर रहा रथ

* बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए की मौके पर बनाई जा रही स्लाइड

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) आगामी वर्षाकाल में होने वालीं मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक सतर्कता बरतने के लिए लोगों को जागरूक करने “मलेरिया रथ” इन दिनों गांव-गांव भ्रमण कर रहा है। इस रथ के साथ चल रहे मलेरिया एवं फायलेरिया विभाग के मैदानी कर्मचारी ग्राम भ्रमण के दौरान मिलने वाले संभावित बीमार व्यक्तियों की रक्त पट्टी (स्लाइड) भी मलेरिया जांच के लिए तैयार कर रहे हैं। जिससे एक साथ दो काम हो रहे हैं। मलेरिया रथ बुधवार 10 जून से जिले के अजयगढ़ ब्लॉक के भ्रमण पर है।
संभावित बुखार वाले ग्रामीणों की मलेरिया जांच के लिए स्लाइड तैयार करते हुए मलेरिया-फायलेरिया विभाग के मैदानी कर्मचारी।
फायलेरिया केस की अधिकता वाले इस इलाके में जागरूकता रथ को कल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ से डाॅ. राहुल यादव, डाॅ. रामभगत विश्वकर्मा एवं श्रीमति रुचि शर्मा बीपीएम के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ अंतर्गत आने वाले के ग्राम बीहरपुरवा, लौलास में मलेरिया रथ के द्वारा भ्रमण किया गया और संभावित बुखार के 26 मरीजों की रक्त पट्टियां बनाई गई। जिनमें से मलेरिया पाॅजीटिव पाये गये 2 मरीजों की जांच के उपरांत उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी पन्ना हरिमोहन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि, मलेरिया रथ द्वारा अजयगढ़ क्षेत्र के चिन्हित ग्रामों में से ग्राम बहिरवारा, नयागांव एवं दुर्गापुर में मलेरिया एवं अन्य मच्छर जनित बीमारियों बचाव हेतु ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें पम्पलेट का वितरण किया गया और माईकिंग (माइक के द्वारा) द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया। लोगों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारी जैसे- मलेरिया, फायलेरिया, चिनगुनिया आदि के लक्षण बताये गए। मच्छरों से बचाव के तरीके एवं उन्हें पैदा होने से रोकने के लिए किये जाने वाले उपायों आदि की जानकारी दी गई।
वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी और आगामी दिनों में बारिश होने पर मच्छर जनित बीमारियों के खतरे के मद्देनजर ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतते हुए इनसे अपना हर संभव बचाव करने की अपील की गई। मलेरिया रथ भ्रमण के दौरान मलेरिया निरीक्षक बल्दाउ प्रसाद अहिरवार, सुपरवाईजर मोहम्मद इदरीश, फील्ड वर्कर विनोद वाल्मीक एवं क्षेत्र की एएनएम व आशा कार्यकर्ता उपस्थित थीं।