ओम प्रकाश द्विवेदी को मिली पीएचडी की उपाधि

0
723
डॉ. ओम प्रकाश द्विवेदी।

*    गुरुजनों एवं परिवारजनों ने प्रसन्नता व्यक्त कर दी बधाई

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा ने ओम प्रकाश द्विवेदी को पर्यावरण जीव विज्ञान विषय में पी.एच.डी की उपाधि प्रदान की है। इनके शोध का विषय “फाइटोकेमिकल स्टडीज ऑफ इंडो ग्राफिक्स पैनीकुलेटा (कालमेघ) एंड इवोल्यूशन ऑफ इट्स एंटीमाइक्रोबियल एक्टिविटी अगनेस्ट पैथोजेनिक बैक्टीरिया एंड फंजाई” है। उनके इस शोध कार्य द्वारा औषधीय पौधों से लोगों को विशेष लाभ होगा व जीवन प्रत्याशा बढ़ेगी। ओम प्रकाश को डॉक्टर(पी.एच.डी ) की उपाधि मिलने पर विश्वविद्यालय के कुलपति सहित उनकी गाइड मैडम, गुरुजनों, परिवारजनों और ईष्ट मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि श्री द्विवेदी वर्तमान में पन्ना टाइगर रिजर्व में फील्ड बायोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। बायोलॉजिस्ट ओम प्रकाश द्विवेदी पिता श्री वनमाली प्रसाद द्विवेदी रीवा जिले के हनुमना ब्लॉक अंतर्गत बिझौली शुक्लान ग्राम के निवासी हैं। श्री द्विवेदी को पीएचडी की उपाधि मिलने पर पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी उन्हें बधाई दी है। ओम प्रकाश ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने गुरुजनों, ईष्ट मित्रों का विशेष आभार व्यक्त किया है तथा अपने परिवारजनों सहित उनके शोध कार्य मे प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।