मध्यप्रदेश कांग्रेस श्रमिक प्रकोष्ठ के संगठन सचिव बने समर बहादुर

0
191
समर बहादुर सिंह, श्रमिक नेता, पन्ना।

*     श्रमिकों, कर्मचारी नेताओं और कांग्रेसजनों ने दी बधाई

पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष बीडी गौतम द्वारा विगत दिनों संगठन की प्रदेश कार्यकारणी घोषित की गई। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जेपी धनोपिया के अनुमोदन से जारी कांग्रेस के श्रमिक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में पन्ना जिले से वरिष्ठ श्रमिक नेता समर बहादुर सिंह को संगठन सचिव नियुक्त किया गया है। समर बहादुर सिंह पन्ना के मझगवां में स्थित एनएमडीसी लिमिटेड की हीरा खनन परियोजना में पदस्थ हैं और लंबे समय से वहां इंटक संगठन का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। श्रमिकों के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर सदैव सजग और समर्पित रहने वाले समर बहादुर को मध्यप्रदेश कांग्रेस के श्रमिक प्रकोष्ठ में संगठन सचिव बनाए जाने के निर्णय का पन्ना जिले के श्रमिकों एवं कांग्रेसजनों ने स्वागत करते हुए ख़ुशी जाहिर की है। साथ ही यह उम्मीद भी जताई है कि उनके दीर्घकालिक अनुभव का लाभ कांग्रेस संगठन को मिलेगा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के श्रमिक प्रकोष्ठ में संगठन सचिव बने समर बहादुर सिंह को जिले के कर्मचारी नेताओं, कांग्रेसजनों, गणमान्य नागरिकों एवं व्यापारियों ने बधाई दी है। वहीं श्री सिंह ने अपनी नियुक्ति को लेकर पत्रकारों से चर्चा में खुद को साधारण कार्यकर्ता बताते हुए प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा विश्वास जताते हुए बेहद महत्पूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने पर हृदय से उनका आभार ज्ञापित किया है। समर बहादुर ने कहा कि वे पूरी क्षमता एवं सक्रियता के साथ श्रमिकों को संगठित कर कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का कार्य करेंगे।