रेत के ओवरलोड 19 ट्रक पकड़कर काटे चालान

0
827
सांकेतिक फोटो।

 

सभी ट्रकों में भरी थी क्षमता से अधिक  रेत

पुलिस द्वारा दो अलग अलग टीमें बनाकर की गई कार्यवाही

पन्ना, रडार न्यूज़-  पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र से लगातार रेत को अवैध तरीके से परिवहन कर पन्ना की तरफ लाया जाता था। ऐसी शिकायत पन्ना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के संज्ञान मे आई तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी.के.एस. परिहार के मार्गदर्शन मे दो अलग अलग टीमों को गठित किया गया। जिसमे एक टीम थाना प्रभारी कोतवाली अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में तथा दूसरी टीम यातायात प्रभारी ज्योति दुबे के नेतृत्व मे बनाई। सूचना मिलने के उपरान्त आज सोमवार की सुबह दोनों टीमों को पन्ना अजयगढ मार्ग पर दबिश देकर अवैध तरीके से रेत से भरे ट्रकों को पकड़ने हेतु लगाया गया। जिसमें एक टीम दहलान चौकी के पास व दूसरी अजयगढ़ घाटी पर लगी थी। इस दौरान दोनो टीमों ने मिलकर अवैध तरीके से रेत का परिवहन करने वाले कुल 19 ट्रकों को पकड़ा । जिनमे क्षमता से अधिक रेत को भरकर उनका परिवहन किया जा रहा था। सभी ट्रकों को पकड़कर पन्ना लाया गया। जिनकी तौल कराकर क्षमता से अधिक वजन का चालान काटने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के माध्यम से पुलिस द्वारा अवैध तरीके से रेत का परिवहन करने वालों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह की कार्यवाहियाँ पुलिस द्वारा आगे भी की जाती रहेंगी जिससे अवैध तरीके से परिवहन करने वाले ट्रकों पर अंकुश लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here