थोड़ी राहत : ग्रीन-टू-ग्रीन जोन में आवागमन पास-फ्री रहेगा : मंत्री डॉ. मिश्रा

0
858
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा।

* रेड-टू-ग्रीन जोन या ग्रीन-टू-रेड जोन में आन-जाने के लिये लेना होगा पास

* ई-पास व्यवस्था में बड़ी तादाद में आवेदन निरस्त होने से लोगों में थी नाराजगी

भोपाल। (www.radarnews.in) करीब दो माह से जारी लॉकडाउन के चलते अति आवश्यक कार्य के सिलसिले में आवगमन को लेकर परेशान रहे प्रदेश के नागरिकों को राज्य सरकार ने थोड़ी राहत देते हुए ग्रीन-टू-ग्रीन जोन में आवागमन को पास फ्री कर दिया है। प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया है कि ग्रीन-टू-ग्रीन जोन पास-फ्री रहेगा। रेड-टू-ग्रीन जोन या ग्रीन-टू-रेड जोन में आन-जाने के लिये पास की आवश्यकता रहेगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया है कि ग्रीन-टू-ग्रीन जोन में आवागमन के लिये अब पास की आवश्यकता नहीं रहेगी। अपने स्वयं के वाहन से यात्रा निश्चिंत होकर की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि ग्रीन-टू-ग्रीन जोन के मध्य में यदि रेड जोन आता है तो भी हाईवे में पास की आवश्यकता नहीं रहेगी। यदि रेड जोन से ग्रीन जोन में या ग्रीन जोन से रेड जोन में आवागमन करना है तो उसके लिये प्रशासन द्वारा जारी किये जाने वाले पास की आवश्यकता रहेगी, बगैर पास के आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के नाम शुरू की गई आवगमन के लिए पास की व्यवस्था को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदेश भर से लोगों की शिकायतें पास न मिलने को लेकर आ रहीं थीं। ई-पास की व्यवस्था के चलते ग्रामीण अंचल के कम पढ़े-लिखे लोग जहाँ ऑनलाइन आवेदन ही नहीं कर पा रहे थे वहीं जो लोग आवेदन कर रहे थे बड़ी तादाद में उनके आवेदन पत्रों को निरस्त किया जा रहा था। इस कारण लोगों में ई-पास की व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी व्याप्त रही है। ऐसा माना जा रहा है कि ग्रीन-टू-ग्रीन जोन में आवागमन पास-फ्री करने का फैसला इसी के मद्देनजर लिया गया है, ताकि लोगों को थोड़ी राहत देते हुए उनकी नाराजगी को दूर किया जा सके।