पन्ना जिले के रैपुरा क्षेत्र में झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे

0
412
रैपुरा में अचानक हुई झमाझम बारिश के कारण कई जगह जल-भराव हो गया।

 मौसम में आए बदलाव के चलते गर्मी से मिली राहत

रैपुरा।(www.radarnews.in) पन्ना जिले के दूरस्थ इलाके रैपुरा में आज दोपहर के समय अचानक मौसम के मिजाज में आए बदलाव के चलते तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। बिन मौसम हुई बारिश से क्षेत्र के लोगों को फिलहाल गर्मी से फौरी तौर पर राहत मिल गई है। भीषण जल संकट से जूझ रहे रैपुरा के पठारी अंचल के लोग झमाझम बारिश होने से काफी खुश नजर आ रहे हैं। लगभग आधा घण्टे से अधिक समय तक हुई बारिश ने पूरे इलाके को तरबतर कर दिया है।
बारिश का सबसे ज्यादा लाभ सब्जी उत्पादक एवं ग्रीष्म कालीन खेती करने वाले किसानों को हुआ है। रविवार को दोपहर करीब 2 बजे मौसम ने जब करवट ली तो किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि आधा घण्टे से ज्यादा देर तक बारिश होगी और ओले भी गिरेंगे। समाचार लिखे जाने तक बेमौसम बारिश के कारण रैपुरा के आसपास स्थित गेहूं खरीदी केन्द्रों एवं दलहन-तिलहन खरीदी केन्द्रों में परिवहन के इंतजार में रखीं फसलों की स्थिति के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी।