वन कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल हुई स्थगित

0
479

मांगे पूरी न होने पर 21 मई से फिर होगा आन्दोलन

पन्ना। रडार न्यूज अपनी मांगों के समर्थन में 5 मई से प्रदेषव्यापी हड़ताल पर बैठे वनकर्मचारियों की हड़ताल 15 दिनों के लिये स्थगित हो गई। शहर में आज वनकर्मी जगात चौकी डायमण्ड चौराहे पर धरना आन्दोलन पर बैठ गये थे। इसी बीच मप्र रेन्जर्स एसोसियेशन भोपाल एवं वन कर्मचारी संघ भोपाल के निर्देश पर फिलहाल अनिश्चितकालीन हडताल 15 दिवस के लिये स्थगित करने का फरमान मिला। रेन्जर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष शिशुपाल अहिरवार ने बताया कि 04 मई की रात्रि में 03 चरणों में उच्च स्तरीय समिति राज्य शासन की ओर से वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार, अपर मुख्य सचिव वन केके सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) रवि श्रीवास्तव, वन सचिव कैप्टन अनिल कुमार खरे एवं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, आरके गुप्ता की उपस्थिति में कर्मचारियों, अधिकारियां की लंबित 19 सूत्रीय मांगो के सकारात्मक निराकरण हेतु 15 दिवस का समय मांगा गया है। निराकरण हेतु रेन्जर्स एसोसियेशन द्वारा उक्त हड़ताल को उक्त अवधि तक स्थगित किया गया। यदि 20 मई तक मांगे पूर्ण नही होती है, तो पुनः 21 मई से वन कर्मचारी आन्दोलन करेगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here