ट्रक के नीचे 3 घंटे से दबे क्लीनर की क्रेन की मदद से बची जान

0
611

शाहनगर के आमा मोड़ पर फिर हुआ हादसा

शाहनगर। रडार न्‍यूज पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग पर शाहनगर के समीप आमा मोड़ पर लगातार हादसे हो रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। कुछ दिनों पूर्व ही यहां बारातियों से भरा ट्रक पलटा था, आज एक और ट्रक इसी मोड़ पर दुर्घटना का शिकार होकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में ट्रक के क्लीनर ने अपनी जान बचाने के लिये ट्रक से उतरने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक के नीचे ही फंस गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना शाहनगर थाना पुलिस को दी। मौके पर एम्बुलेंस के साथ पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे क्लीनर रामजी यादव 25 वर्ष निवासी जमुनहाई को बचाने के लिये काफी मशक्कत की गई। लेकिन क्लीनर का पैर ट्रक के नीचे फंसा होने के कारण सारे प्रयास नाकाम रहे। अंततः थाना प्रभारी शाहनगर रामेश्वर दयाल आठ्ईया ने पड़ोसी जिला कटनी में फोन कर क्रेन की मदद मांगी। कटनी से कटनी से आई हैवी के्रन ने जब ट्रक को सावधानीपूर्वक ऊपर उठाया, तब कहीं जाकर उसके नीचे दबे गंभीर घायल क्लीनर रामजी को बाहर निकाला गया और उसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर में भर्ती कराया गया। इस कवायद में करीब 3 घंटे लग गये। इस दौरान ट्रक के नीचे दबा क्लीनर जिंदगी और मौत से जूझता रहा। क्लीनर को ट्रक से निकालने के बाद उसे तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद शाहनगर थाना प्रभारी ने आये दिन हो रहे हादसों को रोकने के लिये आमा मोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की बात कही. यदि प्रशासन इस दिशा में समय रहते कार्रवाही करता तो इन हादसों को रोका जा सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here