वन क्षेत्र से पत्थर का अवैध परिवहन करने पर ट्रेक्टर-ट्राली जप्त, वनकर्मियों को देख भाग निकला चालक

0
644
उत्तर वन मण्डल कार्यालय परिसर में खड़ा जप्तशुदा ट्रेक्टर-ट्राली एवं बाजू में खड़े बीटगार्ड तिलगवां अरुण कुमार त्रिवेदी।
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) बढ़ते वन अपराधों के मद्देनजर इनकी रोकथाम को लेकर जिले के उत्तर वन मण्डल के अधिकारियों और मैदानी अमले ने जंगल की निगरानी व्यवस्था और मुखबिर तंत्र को मजबूत कर तत्परता से प्रभावी कार्रवाई शरू कर दी है। जिससे वन क्षेत्र में अवैध कटाई, शिकार, अवैध उत्खनन एवं अतिक्रमण करने वालों में हड़कम्प मचा है। गत दिवस उत्तर वन मंडल की पन्ना रेन्ज अंतर्गत विक्रमपुर के जंगल में वनकर्मियों ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए वन क्षेत्र से बोल्डर पत्थर का अवैध रूप से परिवहन कर रहे एक ट्रेक्टर-ट्राली को जप्त किया है। हालाँकि वनकर्मियों की मौजूदगी की भनक लगने पर ट्रेक्टर का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। फरार आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है। इस मामले में वन अपराध कायम किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 31 मई की रात करीब 10 बजे बीटगार्ड तिलगवां अरुण कुमार त्रिवेदी को मुखबिर के द्वारा विक्रमपुर जंगल से बोल्डर पत्थर का अवैध परिवहन होने की सूचना दी गई। वनरक्षक ने तुरंत इसकी जानकारी परिक्षेत्राधिकारी पन्ना कौशलेन्द्र पाण्डेय को दी। रेन्जर श्री पाण्डेय ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार वनपाल सीताराम साहू के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्परता से कार्रवाई हेतु इसे रवाना किया गया। रात्रि में वन अमला जब मौके पर पहुंचा तो जंगल की तरफ से वाहन की हेड लाइट की रोशनी नजर आई। नजदीक जाने पर लाल रंग का एक महिंद्रा ट्रेक्टर-ट्राली रस्ते में खड़ा मिला। जिसका अज्ञात चालक वनकर्मियों की मौजूदगी की भनक लगते ही मौके से भाग चुका था। बोल्डर-पत्थर से भरे ट्रेक्टर-ट्राली को जप्त कर बीटगार्ड तिलगवां अरुण कुमार त्रिवेदी द्वारा इस मामले में वन अपराध कायम कराया गया है। फरार आरोपी चालक का सुराग लगाकर उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वाहन जप्ती की कार्रवाई में सीताराम साहू वनपाल, वनरक्षक खेमचन्द, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, जगदीश अहिरवार आदि की अहम भूमिका रही।