यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पकड़े रेत से लोड 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली

0
1110
पन्ना की पुलिस लाइन परिसर में स्थित यातायात थाना के सामने खड़े जप्तशुदा रेत से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली।

* समन शुल्क वसूल कर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को भेजी सूचना

पन्ना। (www.radarnews.in) वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार शहर की ट्रैफिक रोड व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिये मंगलवार 7 जनवरी को यातायात थाना प्रभारी पन्ना नीतू ठाकुर के द्वारा शहर के अन्दर चल रहे बालू से भरे 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया। इनके विरुद्ध कार्यवाही करने के पश्चात इन्हें जप्त कर यातायात थाना परिसर में रखवाया गया। चेकिंग के दौरान पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉली के संबंध में अग्रिम कार्यवाही करने हेतु जिला खनिज अधिकारी पन्ना को सूचना दी गई। यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले 20 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस द्वारा इनसे 4750 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। ट्रक क्रमांक एम.पी. 09 एच.एच. 6727 का शराब के नशे में वाहन चलाने पर प्रकरण तैयार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक को 11000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। वाहन चेकिंग की कार्यवाही में यातायात पुलिस थाना के प्रधान आरक्षक रामरतन गोस्वामी, प्रधान आरक्षक सज्जन प्रसाद, आरक्षक सुनील पाण्डेय, उमाशंकर सिंह, विक्रम बागले, दिलीप कुमार एवं चालक सत्येन्द्र सिंह शामिल थे।