लोकगायन के द्वारा मतदाताओं को किया गया जागरूक

0
598

बालिकाओं ने पेंटिंग में लोकतंत्र के रंग भरकर समझाया मतदान का महत्व

पन्ना। रडार न्यूज   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खत्री के निर्देशन में जिलेभर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। लोकतंत्र के रंग, रंगमंच के संग थीम पर मनाए जा रहे इस सप्ताह के तहत नुक्कड़ नाटक, गरबा, कार्टून एवं कैरीकैचर प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं में जागरूकता फैलाई जा रही है। इसी कड़ी में गुनौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम द्वारी में लोक गायन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके साथ ही बालिकाओं द्वारा पोस्टर बनाकर एवं महिलाओं द्वारा मेंहदी और रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिसके बाद मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।यह गतिविधियां मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर सुश्री शिखा भलावी, तहसीलदार अमानगंज सुश्री दीपा चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी सुश्री कीर्ति चंदेल की उपस्थिति में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।