किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 62 केन्द्रों पर 15 अप्रैल से होगी, कोरोना संक्रमण को रोकने सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य जरुरी सावधानियां बरतने पर रहेगा जोर

0
500
सांकेतिक फोटो।

* पन्ना जिले में 30 मई तक चलेगा गेहूं उपार्जन

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच पन्ना जिले के किसानों से रबी विपणन वर्ष 2020-21 समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 15 अप्रैल से 62 खरीदी केन्द्रों पर शुरू होगी। गेहूं उपार्जन की अवधि 30 तक निर्धारित की गई है। गेहूं उपार्जन के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य आवश्यक सावधानी को दृष्टिगत रखते हुए पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने तहसीलवार गेंहू उपार्जन हेतु समितियों का निर्धारण किया गया है।

इन केन्द्रों पर होगी खरीदी

जिले की तहसील अजयगढ़ अन्तर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अजयगढ़, विपणन अजयगढ़, समिति बनहरीकला, समिति पिष्टा, समिति धरमपुर तथा समिति मझगाय को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। तहसील पन्ना अन्तर्गत समिति पहाडीखेरा, समिति बृजपुर, समिति अहिरगवाॅ, समिति सिलधरा, समिति बराछ, वैष्णो स्व-सहायता समूह इटवांखास, समिति लक्ष्मीपुर को केन्द्र बनाया गया है। देवेन्द्रनगर अन्तर्गत समिति ककरहटी-1, समिति ककरहटी-2, समिति देवेन्द्रनगर, जवाहर विपणन समिति देवेन्द्रनगर, समिति राजापुर, समिति बिरवाही-1, समिति बिरवाही-2, समिति रैगढ़, समिति जिगदहा को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। तहसील गुनौर अन्तर्गत समिति सुंगरहा, सरस्वती स्व-सहायता समूह गुनौर, विपणन समिति गुनौर-1, विपणन समिति गुनौर-2, समिति पटनातमोली, समिति मुड़वारी, समिति छपरवारा को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।
सांकेतिक फोटो।
इसी प्रकार अमानगंज तहसील अन्तर्गत समिति महेबा, समिति महुआडांड़ा, समिति सुनवानीकला, समिति कमताना, समिति पगरा, समिति अमानगंज, समिति जसवंतपुरा, समिति झरकुआ, समिति द्वारी को केन्द्र बनाया गया है। तहसील पवई अन्तर्गत समिति पवई, समिति पड़रियाकला, समिति बिरसिंहपुर, समिति करही, समिति कृष्णगढ, समिति मुराछ को केन्द्र बनाया गया है। तहसील सिमरिया अन्तर्गत समिति सिंगवारा, समिति सिमरिया, समिति मोहन्द्रा, समिति विरासन को केन्द्र बनाया गया है। तहसील शाहनगर अन्तर्गत समिति शाहनगर, समिति रैगंवा, समिति सुडौर-1,समिति सुडौर-2, समिति बिसानी को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। तहसील रैपुरा अन्तर्गत समिति बगरौड़-1, समिति बगरौड़-2, समिति मलघन, समिति बघवारकला, समिति फतेहपुर (मड़वा), समिति रैपुरा-1, समिति रैपुरा-2 तथा समिति रैयासांटा को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।